
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित कई मदरसों को सील कर दिया। प्रशासनिक टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रदेश सरकार अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। अब सरकार इनकी फंडिंग की भी विस्तृत जांच करने जा रही है, जिसकी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। बीते एक माह से राज्यभर में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई हो रही है।
इसी क्रम में देहरादून जिला प्रशासन ने सहसपुर में एक बड़े मदरसे को सील कर दिया। इस मदरसे ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक अतिरिक्त मंजिल का अवैध निर्माण कर लिया था।
अब सवाल उठ रहा है कि इन मदरसों के संचालन और कर्मियों के वेतन के लिए धन कहां से आ रहा है? क्या इनकी फंडिंग विदेशों से हो रही है? प्रशासन इस पहलू की भी जांच कर रहा है। हरिद्वार समेत अन्य जिलों में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।