
उत्तरकाशी:उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में स्थित खीरगंगा नदी में अचानक आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है। बाढ़ का पानी तेज़ी से बढ़ते हुए कई होटलों और दुकानों में घुस गया, जिससे जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी के साथ आया मलबा भी घरों और दुकानों में भर गया, जिससे भारी नुकसान की खबरें हैं। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।
स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी मौके पर बुलाया गया है। इसके अलावा, भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत धराली के लिए रवाना की गई है।
इधर, उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में भी आज सुबह से भारी बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में और भी नुकसान की संभावना बनी हुई है।