
देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है, लेकिन बारिश ने मतदान प्रक्रिया की रफ्तार को धीमा कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों—नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मैदानी जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
इधर, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पहाड़ी इलाकों में मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
बारिश की वजह से नदियां-नाले उफान पर हैं और कुछ लोग खतरा मोल लेकर इन्हें पार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, लगातार हो रही बारिश से कुछ क्षेत्रों में घरों में पानी भरने और सांप निकलने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 23°C के आस-पास रहने का अनुमान है।