
डोईवाला क्षेत्र में बीते दिनों नरेंद्र नाम के युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्या के पीछे किसी और का नहीं बल्कि मृतक की पत्नी हेमलता और उसके प्रेमी गुफरान का हाथ निकला है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया, एक जुलाई को हेमलता ने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नरेंद्र 28 जून को बिना बताए घर से निकला और वापस नहीं लौटा। उसी दिन पुलिस को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान बाद में नरेंद्र के रूप में हुई।
पुलिस को मामला शुरू से ही संदिग्ध लगा। जांच में नरेंद्र के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान पुलिस को गुफरान नामक युवक पर शक हुआ, जो नरेंद्र की पत्नी का प्रेमी निकला। पूछताछ में सामने आया कि हेमलता और गुफरान के बीच प्रेम संबंध थे, जिससे नरेंद्र को आपत्ति थी। इसी कारण दोनों में झगड़े होते रहते थे। परेशान होकर हेमलता और गुफरान ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने का फैसला लिया, 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को शराब पीने के बहाने नदी किनारे बुलाया। उसने शराब में चूहे मारने की दवा मिला दी। नशे की हालत में नरेंद्र को पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को नदी में बहा दिया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी
हत्या के तीन दिन बाद हेमलता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि शक न हो। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामले का खुलासा हुआ और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।