
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उनका हर्षिल दौरा सीमांत क्षेत्र के विकास और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के स्वागत में हर्षिल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग के सहयोग से ट्रेकिंग अभियान, माउंटेन बाइकिंग, एटीवी और आरटीवी रैलियों का आयोजन होगा।
इसके साथ ही मुखबा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और प्रचार-प्रसार से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।मुखबा और हर्षिल में पार्किंग और रास्तों के निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा देने में सहायक होगा, जिसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।