
दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। पहली मई से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी है। सत्रह रुपये तक सस्ता हुआ है उन्नीस किलो वाला गैस सिलेंडर। इस फैसले से होटल, रेस्टोरेंट और दूसरे कारोबारी जगहों को थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि ये सिलेंडर वही इस्तेमाल करते हैं।
घरों के लिए फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है। क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले महीने यानी अप्रैल में भी कंपनियों ने उन्नीस किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में इकतालीस रुपये की कटौती की थी। इससे पहले मार्च में इसकी कीमत छह रुपये बढ़ी थी। अब फिर से मई में कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर को थोड़ा सस्ता कर दिया है।
नई दरों की बात करें तो दिल्ली में उन्नीस किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब सत्रह सौ सैंतालीस रुपये पचास पैसे में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अठारह सौ इक्यावन रुपये पचास पैसे तय की गई है। मुंबई में ये सिलेंडर अब सोलह सौ निन्यानवे रुपये में मिलेगा। चेन्नई में इसकी कीमत उन्नीस सौ छह रुपये है।
अगर घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में चौदह किलो दो सौ ग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अभी भी आठ सौ तिरेपन रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत आठ सौ उन्यासी रुपये है। मुंबई में आठ सौ बावन रुपये पचास पैसे और चेन्नई में आठ सौ अड़सठ रुपये पचास पैसे में ही उपलब्ध है।
कुल मिलाकर कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों को तो थोड़ी राहत मिली है। लेकिन आम घरों के बजट में फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ा है।