
हरिद्वार/लक्सर: उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। पहली घटना हुसैनपुर गांव के पास हुई जहां खेत में काम कर रही तीन महिलाएं बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं। इसी दौरान बिजली गिरने से 45 वर्षीय भोली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में साथ मौजूद महिलाएं आसबती और बालेश घायल हो गईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज और चमक के साथ बिजली सीधी भोली पर गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसी दौरान पास के जैनपुर गांव में भी एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 22 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। गांव में शोक का माहौल है और लोग प्रशासन से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उपजिलाधिकारी (SDM) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने की अपील की है।