उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क निर्माण के दौरान मलबा गिरने से नेपाली मजदूर की मौत हो गई। प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा मानते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देर रात हो रहा था काम, नहीं थे सुरक्षा इंतजाम
रविवार देर रात 56 वर्षीय भक्त बहादुर, जो कि नेपाल के रहने वाले थे, सड़क कटिंग के दौरान मलबे की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और पाया कि ठेकेदार ने बिना पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों के काम कराया था।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जिलाधिकारी को इस लापरवाही की जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर ठेकेदार यशवंत सिंह नेगी के खिलाफ ऊखीमठ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया इस निर्माणाधीन सड़क का मलबा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भी गिर रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। 27 और 28 फरवरी को हाईवे पूरे दिन बंद रहा।
प्रशासन ने लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही, सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।