
हल्द्वानी: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शनिवार को गोल्ज्यू भगवान की शरण में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हाल ही में नैनीताल ज़िला पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरह की अराजकता सामने आई, वैसा प्रदेश की राजनीति में पहले कभी नहीं देखा गया।
आर्य ने आरोप लगाया कि दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण हुआ। यह न सिर्फ लोकतंत्र पर बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कारों पर भी एक अभूतपूर्व आघात है।
उन्होंने कहा कि यह न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जो अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं। “मुझे पूर्ण विश्वास है कि गोल्ज्यू भगवान न्याय करेंगे। उच्च न्यायालय भी इस गंभीर प्रकरण को अनदेखा नहीं करेगा,” उन्होंने कहा।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भी चंपावत से हैं, जो गोल्ज्यू की जन्म और कर्मभूमि रही है। यह केवल संयोग नहीं बल्कि देवता के आशीर्वाद का प्रमाण है।
आर्य ने दृढ़ विश्वास जताया कि देवभूमि में अन्याय कभी फल-फूल नहीं सकता और गोल्ज्यू भगवान न्याय अवश्य करेंगे