
चकराता में हिमपात .
उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 8 फरवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें 3, 4, 5 और 8 फरवरी को राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
4 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है, खासकर टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में। इन क्षेत्रों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है।3 फरवरी को 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। 4 और 5 फरवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 5 फरवरी को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।8 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।