देहरादून: उत्तराखंड में फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने के कारण बाधित हैं, वहीं नदी-नाले उफान पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। खासतौर पर नैनीताल, चंपावत, टिहरी और देहरादून जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक से घने बादल छाए रहेंगे। दिन में एक-दो बार गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र वर्षा और झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।