
उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और माणा में हुए हिमस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर सोमवार तक रोक लगा दी है। रविवार को भी ज्योतिर्मठ में ही पर्यटकों को रोक दिया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली जाने की अनुमति दी जाएगी।
हाल ही में हुए हिमस्खलन और भारी हिमपात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग द्वारा फिर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि सोमवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है, इसलिए औली में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
हल्की बारिश संभावित जिले:
देहरादून,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी.
येलो अलर्ट:
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली
इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो रहा है। इस कारण तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।