हरिद्वार: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह हाल ही में हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की आराधना की। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और इस दौरान पूरी तरह महादेव की भक्ति में लीन नजर आए।
पूजा के बाद हनी सिंह ने उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्ति अभियान की सराहना की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री जी ने सराहनीय प्रयास किए हैं।
हनी सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, “मैं खुद नशे की समस्या से जूझ चुका हूं, लेकिन उससे बाहर निकलकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।”