देहरादून के जौलीग्रांट इलाके में बुधवार को एक दुखद हादसा हो गया। भानियावाला के दुर्गा चौक के पास, निकाय चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक बैनर उतारते हुए 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। अठुरवाला निवासी 26 वर्षीय मनोज पंवार चुनाव प्रचार के बैनर को उतारने के लिए छत की दूसरी मंजिल पर गया था। छत का एक कोना 33 केवी हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब था। बैनर उतारने के दौरान युवक अचानक लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे तेज धमाके के साथ वह छत पर गिर पड़ा।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। मनोज को पास के सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह घटना हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।