
रविवार को लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलती चली गई और करीब 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू टीम को शव तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहाड़ी रास्ते और गहरी खाई की चुनौतियों के बीच टीम ने मृतक के शव को बाहर निकाला और राफ्ट के जरिए कौड़ियाला तक पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान सामने नहीं आ पाई है।
हादसे के असल कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा, हालांकि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि वाहन चालक ने तोताघाटी के मोड़ पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई। कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था और वह भी हादसे में अपनी जान गंवा बैठा।
उत्तराखंड में इस तरह के हादसे अब आम होते जा रहे हैं। तमाम दावों और सतर्कता अभियानों के बावजूद सड़कों पर लापरवाही और खतरनाक मोड़ों की अनदेखी लोगों की जिंदगियां लील रही है। हर हादसा एक नए जख्म की तरह सामने आता है, मगर इसके बावजूद सड़कों पर मौत का ये सिलसिला थमता नजर नहीं आता।