
नैनीताल: नैनीताल क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में हल्द्वानी के रहने वाले 25 वर्षीय निशांत बोरा की मौत हो गई, जबकि उसका साथी कमल भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित कर दिया।
मृतक निशांत हल्द्वानी के छड़ायल कुसुमखेड़ा का रहने वाला था और अपने दोस्त कमल भट्ट (30), निवासी शिव शक्ति विहार, के साथ स्कूटी से अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहा था। दोनों दिल्ली में नौकरी करते थे और घूमने के लिए घर आए थे। कमल ने बताया कि निशांत अगले दिन दिल्ली लौटने वाला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।