देहरादून/हरिद्वार: इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की जान एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने समय रहते बचा ली। युवक पारिवारिक तनाव से परेशान था और सोशल मीडिया पर अपना इरादा जाहिर कर चुका था। इस पोस्ट की जानकारी अमेरिका स्थित मेटा कंपनी को मिली, जिसने तुरंत देहरादून एसटीएफ को अलर्ट भेजा। इसके बाद एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मिलकर तुरंत कार्रवाई की और युवक को सुरक्षित बचा लिया।
घटना 19 जून की है, जब मेटा को एक यूजर द्वारा आत्मघाती पोस्ट की सूचना मिली। मेटा ने तुरंत देहरादून साइबर क्राइम थाने को ईमेल के जरिए सतर्क किया। सूचना मिलते ही साइबर थाने के उप निरीक्षक मुकेश चंद और कांस्टेबल नितिन रमोला ने संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल्स निकालीं और युवक की लोकेशन ट्रेस की।
लोकेशन हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र की होने के चलते स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। हरिद्वार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को आत्महत्या करने से पहले ही रोक लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं से काफी परेशान था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाने की ठानी थी।
पुलिस ने युवक को कड़ी समझाइश देने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही भविष्य में किसी भी मानसिक तनाव या समस्या के लिए तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ी किसी भी पोस्ट पर मेटा कंपनी की ओर से तुरंत अलर्ट भेजा जाता है। एसटीएफ की टीम इन सूचनाओं पर बिना देरी के कार्रवाई करती है ताकि समय रहते लोगों की जान बचाई जा सके।