
मुख्य संपादक दशरथ सिंह कट्ठा
मदरानी…झाबुआ जिले की तहसील मेघनगर क्षेत्र में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म जागरण मंच व सर्व हिन्दू समाज द्वारा मांडली से ढेबर तक 07 अगस्त सोमवार को सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए धर्म जागरण मंच के सदस्यों का योगदान रहा है। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। भजन कीर्तन की धुन पर युवकों ने भोलेनाथ की जयघोष की। गाँव के भोलेनाथ मंदिरों मे भक्तों ने जल से अभिषेक किया गया। कांवड़ यात्रा में महिलाओं ने आकर शोभा बढ़ाई इस दौरान आदिवासी संत परम् पूज्य गुरूजी बालमगिरि महाराज, खंड सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश नायक, वरिष्ठ आदिवासी नेता श्यामा ताहेड, युवा सामजिक कार्यक्रता एवं बीजेपी के उभरते नेता कैलाश सेहलोत, झिलू मेड़ा, भारत भूरिया, विनोद भूरिया, देवीसिंह खड़िया, झिता महाराज सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज उपस्थित रहा।