
मुख्य संपादक दशरथ सिंह कट्ठा
झाबुआ… जब जब नगर परिषद के चुनाव होते हैं तब तब नगर के विकास के लिए नेता नगर के विकाश के लिये बड़े-बड़े वादे करते हैं। और जब चुनाव हो जाते है उसके बाद वादे सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाते हैं। ऐसा ही नजारा मेघनगर की नगर परिषद में देखने को मिल रहा हैं।यहाँ सिर्फ चुनाव जीतने के लिये वादे किये गये और चुनाव जीत गये और विकास के वादे भूल गये जिसे लेकर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर परिषद का घेराव कर समस्त कार्यकर्ता नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। और कहने लगे कि नगर परिषद द्वारा नगर के वार्डो में कोई भी विकाश कार्य नही किया जा रहा। नगर के वार्डो की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। उन समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस मेघनगर के द्वारा जिला कलेक्टर झाबुआ के नाम पर ज्ञापन सौपा गया। वही उक्त ज्ञापन में यूथ कांग्रेस ने बताया कि नगर परिषद मेघनगर के द्वारा वार्ड क्रमांक 3,4,7,8, 13,14 एवं 15 मै खराब सड़कें,नालियां नही बनी जब कि अभी बारिश का दौर चल रहा हैं। वार्डो में कई खराब सड़को पर पानी जा भराव होने की वजह से मछर पनप रहे है जिससे रहवासी बीमार हो रहे है। और वार्डो के रहवासियों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही अगर नगर के वार्ड क्रमांक 02 अभी पूर्व में बने रोड़ से पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे है। जिनको यहाँ लगाने का कोई मतलब नहीं हैं। और अभी लगाते ही निकल रहे है। साथ ही वार्ड क्रमांक 7 और 8 मे स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रही चारो तरफ गन्दगी ही गन्दगी फैली हुई हैं।और जहां पर नाली का पानी आम जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या है। वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 मे नल बी 20 से 25 दिनों में दिए जाते हैं। यूथ कांग्रेस मेघनगर ने बताया की नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों पर भी रोड निर्माण संबंधित ठेकेदार से एक मोटी रकम वसूल की गई है। जिसके बाद उक्त ठेकेदार के द्वारा नगर में जहां आदर्श सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।उस रोड के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से बारिश शुरू होते ही कई जगह से गिट्टिया निकलने लग गई है। तो जगह जगह से नवीन बना रोड़ टूटने लगा है। मेघनगर का प्रमुख रोड जो रेलवे स्टेशन से झाबुआ चौराहे तक जाता है उक्त रोड का एक तरफ का हिस्से का कार्य आज से लगभग 3 से 4 माह पूर्व पूरा किया जा चुका है परंतु एक हिस्से का रोड अभी तक अधूरा रखा हुआ है। जिसकी वजह से वाहन चालको और राहगीरों को चलने में समस्या उतपन हो रही हैं। ज्ञापन देने के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष, अरुण ओहारी,ब्लाक अध्यक्ष रोशन बारिया,झाबुआ पार्षद विनय भाभोर,युवा नेता व अल्पसंख्यक कमेटी के प्रभारी सोहेल शेरानी,अनसिंह वसुनिया, राजा मानसिंह,संदीप रावत, दिलीप,कालू गणावा,इलियास मचार,महेश मचार,भूरा बेन और समस्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।