
नैनीताल की बेटी काजल चौधरी के 27वें जन्मदिन के अवसर पर देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। राजनीति, फिल्म, साहित्य और प्रशासन जगत के दिग्गजों ने उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विजेंद्र काला, आदर्श गौतम, जीवन बडेरा, अवतार गिल, मुकेश तिवारी, डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव, रमेश कलरा और अरविंद शर्मा जैसे बड़े सितारे मौजूद रहे। इसके अलावा न्यायाधीश भरत दहीया, एडिशनल डायरेक्टर तपन पाटनी, भाजपा दिल्ली मीडिया प्रभारी अतुल सिंह, मेजर जनरल अनुकूल चंद्र, कोल वीडि सिंह, इंक्रेडिबल इंडिया के प्रखर शर्मा, तेलुगू अभिनेता वैभव सूर्या, टॉलीवुड अभिनेता जोयदीप मुखर्जी, AICC कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी और कई वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
काजल चौधरी के जन्मदिन पर बधाईया देते विभिन्न हस्तियाँ 👇👇
मां के नाम किया अपना जन्मदिन
अपने जन्मदिन के मौके पर काजल चौधरी भावुक हो गईं और उन्होंने यह दिन अपनी मां आशा चौधरी को समर्पित किया। उन्होंने कहा,
“मैं आज जो कुछ भी हूं, अपनी मां की बदौलत हूं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मेरी परवरिश में लगा दी। यह जन्मदिन मेरा नहीं, बल्कि मेरी मां का है। मैं कोटि-कोटि नमन करती हूं अपनी मां को।”
उनकी इस भावुक अभिव्यक्ति ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। काजल चौधरी ने अपने जीवन में मां के योगदान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से ही इंसान जीवन में आगे बढ़ता है।