
नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और पीड़िता के साथ रामनगर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी एक एंबुलेंस चालक है, जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। जब युवती आरोपी के पास पहुंची, तो उसने कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, युवती का आरोप है कि आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। संगठन के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि किसी मासूम युवती को नौकरी का लालच देकर उसका शोषण करने की कोशिश और धर्मांतरण का दबाव निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है, और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।