अहमदाबाद, – गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान लंदन (गैटविक) के लिए रवाना हुआ था। हादसे के वक्त विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यात्रा कर रहे थे।
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में एक दर्दनाक मोड़ तब आया जब विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के डाइनिंग एरिया से टकरा गया। हादसे के वक्त वहां कई मेडिकल छात्र मौजूद थे, जिनमें से कई की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों और राहतकर्मियों के अनुसार, अब तक मलबे से 30 से 35 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं।
धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धनंजय द्विवेदी ने बताया कि हादसे के कारण मेडिकल कॉलेज का छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और आसपास की रिहायशी इमारतें भी प्रभावित हुईं हैं। करीब 50 घायल लोगों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर है।
विमान में सवार यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने यात्रियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे अपने डीएनए सैंपल जमा करें ताकि शिनाख्त में तेजी लाई जा सके। परिजनों और घायलों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर—6357373831 और 6357373841—जारी किए गए हैं।